लाक डाउन
खत्म होने के इन्तजार में नहीं है
नदिया, हवाएं, पंछी, और पेड़ पौधे
बह रही है साफ नदियां,
स्वच्छ सांस ले रहे है पंछी,
शांत है पेड़ पौधे और वातावरण
लाक डाउन
खत्म होने के इन्तजार में है
अनमने अशांत और बेगार से लोग
जाना चाहते है घर से बाहर
फ़ैलाने अशांति असभयता और कोरोना,’
खत्म करने को मानव सभ्यता !