Home Knowledge -: जिंदगी के तजुर्बे :-

-: जिंदगी के तजुर्बे :-

by विवेक अंजन श्रीवास्तव (Writer, Motivator & IT professional)
Apr 30, 2020
-: जिंदगी के तजुर्बे  :-, Knowledge, KonexioNetwork.com

मेरे तजुर्बे, मेरे उम्र से, ज्यादा हैं बहुत
वक्त के थपेड़े, वक्त से पहले खाए हैं बहुत

वक्त के साथ बदल जाती है, अक्सर दुनिया
वक्त के साथ रिश्ते, बदलते देखे हैं बहुत
हम तो किसी की आँखों में, मदहोश रहे
नशे में मदहोश, घर बर्बाद देखे हैं बहुत

उगते सूरज को सलाम करते है, सब लोग
ढलते सूरज को पीठ दिखाते देखे हैं, बहुत
बिस्तरों में सोते होंगे कुत्ते आपके यहाँ,
फुटपात  में सोते आदमी देखे हैं बहुत

शायद मशीनों का पानी उसे रास ना आये
स्टेशनों की बाटले ढोते बच्चे, देखे हैं बहुत
कहने से किसी के कैसे  बेच दू,  गॉव का घर
किसी याद के साये अब भी देखे हैं बहुत

चाचा चुपके से कान में कुछ कहने लगे
बंदूक लेकर जाना गॉव, ड़कैत देखे हैं बहुत

बढ़ने लगे है,शहरों में जमीनों के धनवान
अंजन थोडा ठहर, दिल के गरीब देखे हैं बहुत